विसर्जन में हादसा: हाई टेंशन तार की चपेट में आए आधा दर्जन लोग,एक रेफर
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- दशहरा के अवसर पर मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम खुशियों के बीच अचानक मातम में बदल गया। गुरुवार को चौक थाना क्षेत्र के झुगवा गांव में विसर्जन के दौरान हाई टेंशन तार की चपेट में आने से आधा दर्जन लोग झुलसकर घायल हो गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गंभीर रूप से झुलसे एक व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जबकि बाकी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार झुगवा गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान जुलूस निकल रहा था। इसी बीच मूर्ति ले जाने के दौरान वह हाई टेंशन तार के संपर्क में आ गई। अचानक करंट फैलने से वहां मौजूद कई लोग झुलस गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। घायलों की पहचान इंद्रासन (65), रवीना (6), दिव्या (10), महिमा (14), अंशिका (12), रामवती (55) और अखिलेश (30) के रूप में हुई है। इनमें से इंद्रासन की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। बाकी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। सीएमएस ए.के. द्विवेदी ने बताया कि हादसे में झुलसे सभी मरीजों का उपचार किया जा रहा है। एक गंभीर मरीज को गोरखपुर रेफर कर दिया गया है। फिलहाल सभी की हालत स्थिर है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में बिजली विभाग और प्रशासन के प्रति नाराजगी भी देखने को मिली। ग्रामीणों का कहना है कि विसर्जन मार्ग पर लटकते तार हादसे को न्यौता देते हैं, जिनकी समय पर मरम्मत और व्यवस्था नहीं की जाती है। हादसे के बाद पूरे इलाके में दहशत और भय का माहौल है।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल